22 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया पुर्तगाली नागरिक

Portuguese citizen caught with drugs worth Rs 22 lakh
22 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया पुर्तगाली नागरिक
22 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया पुर्तगाली नागरिक

पणजी, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने सोमवार को 22 लाख रुपये की सिंथेटिक्स ड्रग्स के साथ एक पुर्तगाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि एंटी-नारकोटिक्स सेल ने सोमवार सुबह 42 वर्षीय आरोपी एंटोनियो मैनुअल फारिस रामोस को दक्षिण गोवा जिले के मार्गो रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा, आरोपी के पास से हमने 101 ग्राम एमडीएमए, 110 ग्राम कॉकेन और 240 ग्राम चरस बरामद की है। इसकी कुल कीमत 22.40 लाख रुपये है।

आरोपी पर नारकोटिक्स, ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   30 Dec 2019 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story