- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Praful patel has become 1st indian elected as member of fifa executive council
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का गौरव, फीफा कार्यकारी परिषद में चुने गए पहले भारतीय

हाईलाइट
- प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का गौरव।
- फीफा कार्यकारी परिषद में चुने गए पहले भारतीय।
- एआईएफएफ के अध्यक्ष भी है प्रफुल्ल पटेल।
डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। प्रफुल्ल पटेल इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) की कार्यकारी परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पटेल को शनिवार को फीफा काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना गया। प्रफुल्ल पटेल के पक्ष में 46 में से 38 मत पड़े। एशियाई फुटबॉल परिसंघ की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद के लिए चुना गया। जिसमें एएफसी के अध्यक्ष और एक महिला भी शामिल हैं।
Honoured and humbled to be the first Indian to be elected as a member of the #FIFA Council.
— Praful Patel (@praful_patel) April 6, 2019
In this new role and as the #AIFF President, I shall work to the best of my abilities to strengthen the game of #football worldwide and among #Asian countries.@IndianFootball @FIFAcom
कुआलालम्पुर में शनिवार को एएफसी के 29 कांग्रेस के दौरान यह चुनाव हुए। सदस्यों का कार्यकाल चार साल 2019 से 2023 तक रहेगा। फीफा में चुने जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, मैं काफी खुश हूं। मैं एएफसी के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मुझे इस पद के उपयुक्त समझा। मैं न सिर्फ देश बल्कि पूरे महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करूंगा। मुझ पर भरोसा जताने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें कि प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में एआईएफएफ को मनीला में 2014 में एएफसी वार्षिक पुरस्कारों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एएफसी के प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पटेल के नेतृत्व में भारत ने फीफा अंडर-17 विश्वकप की सफल मेजबानी की है। वहीं 2020 में फीफा अंडर 17 महिला विश्वकप की मेजबानी भी हासिल कर ली है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA Ranking: भारत को विश्व रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, टॉप-100 से हुई बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: रियाल ने अल एन को हराकर चौथी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप का खिताब
दैनिक भास्कर हिंदी: भाषण सुनकर मोदी के कायल हुए फीफा अध्यक्ष जियानी, दिया खास गिफ्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: लुका मोड्रिच बने फीफा के बेस्ट फुटबॉलर ऑफ द ईयर
दैनिक भास्कर हिंदी: रूस में वेकेशन पर हैं अमिताभ और अभिषेक, वर्ल्ड कप का उठा रहे हैं मजा