मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सागर पहुंचे

President Ramnath Kovind arrives at Sagar on 2 day tour of MP
मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सागर पहुंचे
मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सागर पहुंचे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्यप्रदेश दौरे पर सागर में डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के 27वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। तीनों अतिथियों की मौजूदगी में यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की शुरुआत हो गई है। इसके पहले सुबह 10.30 बजे भोपाल पहुंचे राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंची प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।


इस दौरान मुख्मंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद रहीं जिन्होंने राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद का फूल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा समेत अन्य कई विधायकों और जन-प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।  
 

 

बांटेंगे 353 विद्यार्थियों को डिग्रियां 
राष्ट्रपति सागर में डॉ. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी के 27वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं। इससे पहले 11.50 बजे विवि गौर समाधि परिसर पर पहुंचकर उहोने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रपति 353 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटेंगे। राष्ट्रपति सागर में पांच घंटे रहेंगे, उसके बाद 4.30 बजे ढाना हवाई पट्टी से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे, उसके बाद उनके रात्रि विश्राम का प्रबंध भोपाल में ही किया गया है। 
 

 

 

दो दिवसीय दौरे पर हैं राष्ट्रपति 


बता दें राष्ट्रपति 28 व 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं 29 अप्रैल के कार्यक्रम के अनुसार रष्ट्रपति भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा गुना दौरे पर निकलेंगे, जहां वे बमोरी कस्बे में स्नेह सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद 1.15 बजे गुना में ही मिनी स्मार्ट सिटी योजना का शिलान्यास करेंगे, फिर सर्किट हाउस में लंच करके हनुमान कालोनी स्थित अपने बड़े भाई रामस्वरूप भारती के निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। 

Created On :   28 April 2018 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story