प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने में संतों की भूमिका को सराहा
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना प्रकोप के समय सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहने की सूचना का प्रसार करने में धार्मिक नेताओं की भूमिका की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, संतों, धर्मगुरुओं, सामुदायिक संगठनों की भूमिका समाज सेवा में बेहद मूल्यवान है। उनकी करुणा की भावना उल्लेखनीय है।
मुख्यमंत्रियों के साथ पिछले कांफ्रेंस में, उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से समुदाय और धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश न केवल राज्य और जिलास्तर पर बल्कि थाना स्तर पर फैलाने के लिए कहा था।
इसका प्रभाव यह हुआ था कि विश्व हिंदू परिषद ने लोगों से हनुमान जयंती के अवसर पर इकट्ठा न होने की अपील की थी और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी शब ए बारात में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की थी।
प्रधानमंत्री ने संत निरंकारी मंडल की भी पीएम केयर्स में योगदान करने की सराहना की।
Created On :   9 April 2020 9:00 PM IST