महाराष्ट्र में इमारत ढहने के हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Prime Minister expressed grief over the accident of building collapse in Maharashtra
महाराष्ट्र में इमारत ढहने के हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
महाराष्ट्र में इमारत ढहने के हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में इमारत ढहने की दुर्घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय अधिकारी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) हर संभव सहायता कर रहे हैं।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, इमारत ढहने से दुखी हूं .. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता कर रही हैं।

बता दें कि सोमवार शाम महाड कस्बे में पांच मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और अब तक 30 से अधिक लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। काजलपुरा इलाके में स्थित इस इमारत में लगभग 100 लोग रहते थे।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   25 Aug 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story