प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों से कर रहे परीक्षा पे चर्चा , बता रहे हैं सफलता के सूत्र

तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली से लाईव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों से कर रहे परीक्षा पे चर्चा , बता रहे हैं सफलता के सूत्र
हाईलाइट
  • पालकों के पूछे गए प्रश्नों का भी जबाव दे रहे है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कर रहें है। प्रधानमंत्री मोदी यहां पर केवल छात्रों के सवालों का ही जबाव नहीं  दें रहें है बल्कि पालकों के पूछे गए प्रश्नों का भी जबाव दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो कर रहें है उस पर विश्वास करें। एक प्रश्न का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि आनलाइन ऑफलआइन कोई समस्या नहीं है। अपने अनुभव को ताकत बनाएं,समय के साथ माध्यम बदल जाते है। पीएम ने कहा कि खुद की परीक्षा भी लेते रहें, जिससे एक नई दिशा मिलेगी। अपनी कमी को शक्ति बनाने का काम करें । ध्यान को सरलता से स्वीकार करना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति का देश भर में स्वागत हुआ है। उन्होंने बच्चों से कहा  हर पल जी भर कर जियें किसी तरह का टेंशन अपने दिमाग में न रखें। 

Created On :   1 April 2022 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story