- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Prime Minister Narendra Modi is on a two day visit to Gujarat
दैनिक भास्कर हिंदी: जब काफिला रुकवाकर अपने 52 साल पुराने दोस्त से मिले मोदी

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर शनिवार सुबह जामनगर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनका स्वागत किया पीएम एयरपोर्ट से द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, यहां दर्शन के साथ उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत की। इस दौरान थोड़ी दूर आगे जाते ही पीएम मोदी का काफिला रूक गया।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने एक बुजुर्ग से मिलने के लिए अपनी गाड़ी रुकवा दी और उतरकर उस बुजुर्ग से मिलने चले गए। वो कोई और नहीं बल्कि पीएम के 52 साल पुराने मित्र हरिभाई निकले। एक चैनल से बात करते हुए हरिभाई ने बताया कि वो गुजरात में संघ प्रचारक रह चुके हैं। और पुराने आरएसएस कार्यकर्ता रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी की मौत हो गई जिसकी खबर मोदी को थी।
पीएम ने हरिभाई से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो चिंता न करें। हरिभाई ने बताया कि मोदी उनके पुराने दोस्त हैं। दोनों ने संघ के कई कार्यक्रमों में साथ भाग लिया है। प्रधानमंत्री हरिभाई से मिलने के बाद वहां मौजूद कुछ और लोगों से मिले और फिर चले गए।
रविवार को ऐसा है मोदी का कार्यक्रम
मोदी रविवार को अपने गृहक्षेत्र वडनगर जाएंगे। प्रधानमंत्री के पांच भाई बहनों में सबसे बड़े भाई सोमाभाई दामोदर दास मोदी ने बताया है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वडनगर आ रहे हैं और इसको लेकर वडनगर और आसपास के गांव बादरपुर, मोलीपुर समेत इस पूरे इलाके में खासा उत्साह है।
- पीएम मोदी वहां इंद्रधनुष मिशन की शुरुआत करेंगे।
- वो दोपहर कोभरूच जाएंगे। वहां नर्मदा नदी पर बने नए बैराज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
- इसके साथ अंत्योदय एक्स्रपेस को हरी झंडी दिखाएंगे। जो उधाना और जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली है।
- फिर एक सभा को संबोधित कर दिल्ली लौट आएंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।