- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Prime minister narendra modi request to voters to cast their vote in maharashtra and haryana assembly polls 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी की अपील- वोट डाल लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनें
हाईलाइट
- आज महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव
- पीएम मोदी ने मतदान से पहले की अपील,
- कहा- इस पर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान है। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों में उपचुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बने। मुझे यकीन है कि युवा मतदाता भारी संख्या में मतदान करेंगे।
Elections are taking place for Haryana and Maharashtra assemblies. There are also by-polls taking place in various parts of India. I urge voters in these states and seats to turnout in record numbers and enrich the festival of democracy. I hope youngsters vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2019
पीएम ने मराठी में लोगों से वोट डालने के लिए घरों से निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र की जनता यह तय करने जा रही है कि उन्हें अगले पांच वर्ष तक सरकार चलाने का मौका किसे देना चाहिए। इसलिए महाराष्ट्र में मेरे सभी भाइयों और बहनों से मेरी अपील है कि रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध करें।
आज महाराष्ट्राची जनता पुढील पाच वर्षे कोणाला सरकार चालविण्याची संधी द्यायची हे ठरविणार आहेत.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2019
तेव्हा महाराष्ट्रातील माझ्या सर्व बंधू-भगिनी विशेषत: माझ्या तरुण मित्रांना माझे आवाहन आहे की, आज विक्रमी संख्येने मतदान करून लोकशाहीचा हा उत्सव समृद्ध करावा!
बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों और हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। वहीं बिहार व महाराष्ट्र की एक-एक लोकसभा और 15 राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl