बढ़ते तेल के दामों पर पीएम मोदी ने की तेल कंपनियों के CEO के साथ बैठक
- ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पड़ने वाले असर पर चर्चा होगी।
- देश में तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर काबू पाने के लिए आज पीएम मोदी वैश्विक स्तर की तेल कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे।
- भारत समेत ग्लोबल स्तर की कंपनियों के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर्स (CEO) शामिल होंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वैश्विक स्तर की तेल कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। इसमें भारत समेत ग्लोबल स्तर की कंपनियों के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर्स (CEO) शामिल हुए। इसके साथ ही बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पड़ने वाले असर पर भी चर्चा की गई।
सोमवार को फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
सोमवार को एक बार फिर तेल की कीमत इजाफा हुआ। राजधानी दिल्ली में डीजल पर 8 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 75 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर का हो गया, हालांकि तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पिछले 10 दिनों की बात करें तो डीजल की कीमत में दो रुपये 51 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 2 रुपये 50 पैसे की कटौती की थी, लेकिन पिछले 10 दिनों में जिस कदर दाम बढ़े हैं।
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.72 per litre and Rs 75.46 per litre (increase by Rs 0.08), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 88.18 per litre and Rs 79.11 per litre (increase by Rs 0.09), respectively. pic.twitter.com/eN0Klf2GQo
— ANI (@ANI) October 15, 2018

तेल कंपनियों के साथ हुई पीएम मोदी की इस बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओएनजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर, आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह, गेल इंडिया के प्रमुख बीसी त्रिपाठी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मुकेश कुमार शरण, ऑइल इंडिया के चेयरमैन उत्पल बोरा और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डी राजकुमार शामिल हुए। इसके अलावा सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए अल फलीह, बीपी के सीईओ बॉब डुडले, टोटल के प्रमुख पैट्रिक फॉयेन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल भी शामिल हुए।

तेल कीमतों को लेकर पीएम मोदी ने पहली बैठक 5 जनवरी 2016 को दूसरी बैठक अक्टूबर 2017 को हुई थी। 15 अक्टूबर 2018 यानी आज पीएम मोदी तेल कीमतों को लेकर तीसरी बैठक ली। नीति आयोग द्वारा संयोजित की गई इस बैठक में बैठक में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध की चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया। बताया जा रहा कि तीसरी सालाना बैठक में तेल, गैस खोज और उत्पादन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर चर्चा हुई। इससे पहले हुई बैठकों में प्राकृतिक गैस कीमतों में सुधार के सुझाव दिए गए थे। अक्टूबर, 2017 में इसके पिछले संस्करण में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ओएनजीसी और ऑइल इंडिया के उत्पादक तेल और गैस क्षेत्रों में विदेशी और निजी कंपनियों को इक्विटी देने का सुझाव दिया गया था, लेकिन ओएनजीसी के कड़े विरोध के बाद इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
Created On :   15 Oct 2018 3:05 AM GMT