15 फरवरी से सबसे फास्ट ट्रेन की सौगात, PM मोदी ट्रेन 18 को दिखाएंगे हरी झंडी
- 15 फरवरी को पीएम मोदी ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
- ट्रायल के दौरान ट्रेन 18 ने 180 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था।
- भारत को मिलेगी सबसे फास्ट ट्रेन की सौगात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी से देश की पहली सबसे फास्ट ट्रेन वंदे भारत (ट्रेन18) की सौगात देंगे। पीएम मोदी इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभी भारत की सबसे फास्ट ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है, लेकिन 30 साल बाद ट्रेन 18 शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी। ट्रेन 18 को देश की सबसे तेज गति की ट्रेन करार दिया जा रहा है। 2 दिसंबर को कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में ट्रायल के दौरान ट्रेन 18 ने 180 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था।
बता दें कि रेलमंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, भारत की सबसे फास्ट ट्रेन 18 को बनाने में 97 करोड़ की लागत आई है। करीब 18 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद चेन्नई की कोच फैक्ट्री में भारतीय इंजीनियरों ने इसे तैयार किया है। इसके सभी 16 कोच एयरकंडीशंड हैं। इसकी सीटें 360 डिग्री तक घूम सकती हैं। इसमें दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार हैं। यह ट्रेन इस बात की मिसाल है कि मेक इन इंडिया के तहत विश्वस्तरीय ट्रेनें कैसे तैयार की जा सकती हैं। शुरुआती योजना के मुताबिक, ट्रेन 18 दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। करीब 800 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी। वाराणसी से यह दिल्ली के लिए दोपहर 2:30 बजे चलेगी और रात 10:30 बजे पहुंचेगी।
Created On :   7 Feb 2019 1:11 PM IST