प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का हुआ निधन, इन फोटोज से जानिए पीएम और उनकी मां के बीच का गहरा रिश्ता

Prime Minister Narendra Modis mother passed away, know from these photos the deep relationship between PM and his mother
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का हुआ निधन, इन फोटोज से जानिए पीएम और उनकी मां के बीच का गहरा रिश्ता
देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का हुआ निधन, इन फोटोज से जानिए पीएम और उनकी मां के बीच का गहरा रिश्ता
हाईलाइट
  • शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया

डिजिटल डेस्क, अमहदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गई। शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बीते कुछ दिनों से हीरा बा की तबीयत ठीक नहीं थी और अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज सुबह साढ़े तीन बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पीएम मोदी का उनकी मां हीराबेन से बेहद खास लगाव था। आइए इन फोटोज से समझते हैं प्रधानमंत्री और उनकी मां के बीच का प्यार-  

Heeraben death Narendra modi hiraben death When PM Modi wrote an emotional  post for mother Heera Ben on completion of 100 years । जब पीएम मोदी ने 100  साल पूरे होने पर

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके माता हीराबेन के निधन की जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को पीएम अहमदाबाद के हॉस्पिटल अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद से ही देश भर में हीराबेन की अच्छी सेहत के लिए पूजा-अर्चना और यज्ञ किए जा रहे थे। 

कब-कब मां से मिलने पहुंचे PM मोदी, तस्वीरों से समझिए मां-बेटे का प्यार

पीएम मोदी का उनकी माता से बेहद खास लगाव था पीएम को कई बार उनकी मााता के साथ देखा गया है। पीएम जब भी गुजरात जाते थे तो अपनी माता से मिलने जरूर जाते थे। हीरा बा अपने बेटे के हर फैसले में उनके साथ खड़ी नजर आती थी। 

कब-कब मां से मिलने पहुंचे PM मोदी, तस्वीरों से समझिए मां-बेटे का प्यार

साल 2016 में जब प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान किया था तब उनकी माता ने इसका समर्थन किया था। जिसके बाद उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वंय 95 वर्ष की उम्र में एटीएम की लाइन में खड़ी थी। 

Heeraben Modi Dies: प्रधानमंत्री बेटे के हर फैसले में दिखीं साथ, नोटबंदी पर खुद लाइन में लगीं, हीराबेन की अनदेखी तस्वीरें

वहीं पिछले साल कोविड की महामारी में जहां सभी भारत सरकार की वैक्सीन लेने से घबरा रहे थे। तब भी हीरा बा ने अफवाहों के बीत स्वयं टीकाकरण करवाकर लोगों को प्रेरित किया था। 

Heeraben Modi Dies: प्रधानमंत्री बेटे के हर फैसले में दिखीं साथ, नोटबंदी पर खुद लाइन में लगीं, हीराबेन की अनदेखी तस्वीरें

जबकि सौ साल की हो चुकी हीराबेन ने हालही में हुए गुजरात चुनाव में स्वयं मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया था। हीरा बा की ओर से उठाए गए इन कदमों से समझा जा सकता है कि वो अपने बेटे का कितना समर्थन करती थी। 

Heeraben Modi Dies: प्रधानमंत्री बेटे के हर फैसले में दिखीं साथ, नोटबंदी पर खुद लाइन में लगीं, हीराबेन की अनदेखी तस्वीरें

Created On :   30 Dec 2022 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story