प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का हुआ निधन, इन फोटोज से जानिए पीएम और उनकी मां के बीच का गहरा रिश्ता
- शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया
डिजिटल डेस्क, अमहदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गई। शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बीते कुछ दिनों से हीरा बा की तबीयत ठीक नहीं थी और अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज सुबह साढ़े तीन बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पीएम मोदी का उनकी मां हीराबेन से बेहद खास लगाव था। आइए इन फोटोज से समझते हैं प्रधानमंत्री और उनकी मां के बीच का प्यार-
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके माता हीराबेन के निधन की जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को पीएम अहमदाबाद के हॉस्पिटल अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद से ही देश भर में हीराबेन की अच्छी सेहत के लिए पूजा-अर्चना और यज्ञ किए जा रहे थे।
पीएम मोदी का उनकी माता से बेहद खास लगाव था पीएम को कई बार उनकी मााता के साथ देखा गया है। पीएम जब भी गुजरात जाते थे तो अपनी माता से मिलने जरूर जाते थे। हीरा बा अपने बेटे के हर फैसले में उनके साथ खड़ी नजर आती थी।
साल 2016 में जब प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान किया था तब उनकी माता ने इसका समर्थन किया था। जिसके बाद उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वंय 95 वर्ष की उम्र में एटीएम की लाइन में खड़ी थी।
वहीं पिछले साल कोविड की महामारी में जहां सभी भारत सरकार की वैक्सीन लेने से घबरा रहे थे। तब भी हीरा बा ने अफवाहों के बीत स्वयं टीकाकरण करवाकर लोगों को प्रेरित किया था।
जबकि सौ साल की हो चुकी हीराबेन ने हालही में हुए गुजरात चुनाव में स्वयं मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया था। हीरा बा की ओर से उठाए गए इन कदमों से समझा जा सकता है कि वो अपने बेटे का कितना समर्थन करती थी।
Created On :   30 Dec 2022 10:40 AM IST