प्रधानमंत्री ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग से की गायत्री परविार के डॉ. पण्ड्या से बात
- प्रधानमंत्री ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग से की गायत्री परविार के डॉ. पण्ड्या से बात
हरिद्वार, 30 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जुटे लोगों से संवाद के सिलसिले में सोमवार को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या से बातचीत की।
करीब दस मिनट चली इस चर्चा के दौरान डॉ पण्ड्या ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरसंभव सहयोग करने का अपना वादा दोहराया। प्रधानमंत्री ने डॉ. पण्ड्या से कहा, आप स्वयं एक फिजीशन भी है और वैज्ञानिक होने के नाते इस बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जनमानस को अवगत कराएं। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने अपने मनोचिकित्सा एवं आध्यात्मिक चिकित्सा के प्रयोगों पर द्वारा लोगों के मन में संचारित उत्साह की जानकारी भी दी।
गायत्री परिवार प्रमुख डा. पण्ड्या ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में गायत्री परिवार से सहयोग मांगा। इसके साथ ही देशभर में फैले गायत्री परिवार के पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर फंसे लोगों में भोजन पैकेट पहुंचाने तथा मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक रूप से किये जा रहे सहयोग से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ने गायत्री परिवार के नि:स्वार्थ भाव की प्रशंसा करते हुए सम्पूर्ण समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. पण्ड्या के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैयाजी जोशी, आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्रीरविशंकर, पतंजलि योगपीठ के स्वामी रामदेव, जग्गी वासुदेव समेत के सामाजिक व आध्यामिक संगठनों के प्रमुखों से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की।
-आईएएनएस
Created On :   30 March 2020 10:30 PM IST