मप्र में कैदियों को अब रोजाना 3 रुपये ज्यादा मिलेंगे

Prisoners in MP will now get 3 rupees more per day
मप्र में कैदियों को अब रोजाना 3 रुपये ज्यादा मिलेंगे
मप्र में कैदियों को अब रोजाना 3 रुपये ज्यादा मिलेंगे

बड़वानी, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जेलों के कैदियों को मिलने वाली राशि 45 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 48 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। इस तरह राशि में तीन रुपये प्रतिदिन का इजाफा हुआ है।

बड़वानी केंद्रीय जेल में करीब चार करोड़ लागत से बनने वाली चार पुरुष बैरक और एक महिला बैरक सहित वाच-टावर निर्माण का भूमि-पूजन गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन और चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ़ विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को किया।

जेल मंत्री बाला बच्चन ने भूमि-पूजन कार्यक्रम में बंदियों को प्रतिदिन मिलने वाली राशि 45 रुपये को बढ़ाकर 48 रुपये करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जेल का दर्जा मिलने के कारण बड़वानी जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से बढ़कर दोगुनी हो गई है। निर्मित होने वाले बैरक से बंदियों को रखने में आसानी होगी। बंदियों की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले अष्टकोणीय वाच-टावर से 24 घंटे सुरक्षाकर्मी जेल के अंदर-बाहर पैनी नजर रख सकेंगे।

Created On :   9 Dec 2019 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story