यूपी में अपराध: प्रियंका गांधी ने काूनन व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना

Priyankas target on the government regarding the union system of UP
यूपी में अपराध: प्रियंका गांधी ने काूनन व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना
यूपी में अपराध: प्रियंका गांधी ने काूनन व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, यूपी के सीएम सरकार के कामकाज की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है।

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से यूपी में अपराध मीटर का एक बैनर पोस्ट किया है। जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराध के मामले को दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।

प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट में बीते 23 और 24 अगस्त के उत्तर प्रदेश की आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बनाकर जिलेवार जिक्र किया गया है। इसमें बलिया के पत्रकार व आजमगढ़ में पंचायत सदस्य की हत्या का भी जिक्र है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताई है।

Created On :   25 Aug 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story