पंजाब: तरन तारन में बॉर्डर पर BSF ने की बड़ी कार्रवाई, पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया

पंजाब: तरन तारन में बॉर्डर पर BSF ने की बड़ी कार्रवाई, पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के तरन तारन में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी कार्रवाई की। सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर पांच संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।अधिकारियों ने कहा, घटना तड़के हुई, जब बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियां देखी।

बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके बाद उन्होंने गोलियां चलाईं। इस कार्रवाई में पांच घुसपैठिए मारे गए। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घुसपैठिए आतंकवादी थे या स्मगलर।

Created On :   22 Aug 2020 6:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story