पंजाब: परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या

Punjab: Person commits suicide after killing family members
पंजाब: परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या
पंजाब: परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद युवक ने की आत्महत्या
हाईलाइट
  • एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात मोगा के पास के गांव नाठुवल में हुई
  • पंजाब के एक गांव में 27 वर्षीय एक शख्स ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। (आईएएनएस)। पंजाब के एक गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। यहां एक 27 वर्षीय युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया, यह घटना शुक्रवार रात मोगा के पास के गांव नाठुवल में हुई। अधिकारी ने कहा, संदीप सिंह नाम के युवक ने कथित तौर पर अपनी दादी, पिता, मां, बहन और तीन वर्षीय भांजी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि उसके दादा गोली लगने से घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

Created On :   3 Aug 2019 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story