जन्म दिवस पर जश्न: तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा का आज 90 वां जन्मदिवस, पीएम मोदी समेत दुनियाभर के कई नेताओं ने भेजीं शुभकामनाएं

- हम केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए जिए-सीएम धामी
- मानवीय मूल्यों और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देना
- प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक दलाई लामा- पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा का आज रविवार को 90 वां जन्मदिवस है। 6 जुलाई 2025 को दलाई लामा 90 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित विश्व भर के कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। चीन को चिढ़ाने के लिए उनके अनुयायियों ने सप्ताह भर से उनके जन्म दिवस पर जश्न मनाया।
दलाई लामा ने रविवार 6 जुलाई, 2025 को अपनी वेबसाइट पर जन्मदिन संदेश में कहा कि वह सिर्फ एक साधारण बौद्ध भिक्षु हैं, और वह मानवीय मूल्यों और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है। हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।
दलाई लामा उन्होंने130 वर्ष से अधिक जीने की बात कही। मृत्यु के बाद उन्होंने पुनर्जन्म लेने की बात भी कही। नोबेल पुरस्कार विजेता बौद्ध गुरु दलाई लामा विश्व के सबसे प्रभावशाली धार्मिक गुरु है। दुनिया भर से लाखों अनुयायी, मशहूर हस्तियां और संयुक्त राज्य अमेरिका तथा भारत के अधिकारी धर्मशाला में उनके जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दलाई लामा के 90वे जन्मदिन पर कहा मुझे बताया गया है कि दुनियाभर में शांति, अहिंसा और करुणा के प्रतीक परम पूज्य दलाई लामा जी का जन्म दिवस करुणा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि करुणा का यह वर्ष हमें प्रेरित करेगा कि हम केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए जिए।
Created On :   6 July 2025 5:50 PM IST