Reuters X Handle Ban: भारत में बैन हुआ न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का अकाउंट, सवाल उठने पर सरकार ने बयान जारी कर दी सफाई, कहा - 'हमने कोई आदेश नहीं दिया'

- भारत में बैन हुआ रॉयटर्स का एक्स अकाउंट
- प्रेस की स्वातंत्रता को लेकर तेज हुई बहस
- सरकार ने बयान जारी कर दिया स्पष्टीकरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का ऑफिशियल एक्स अकाउंट भारत में बैन है। इसको एक्सेस करने पर यूजर्स को एक नोटिस दिख रहा है जिसमें कानूनी मांग की वजह से अकाउंट के उपलब्ध न होने की बात लिखी है। इसे लेकर अब पत्रकारिता की स्वतंत्रता को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बीच भारत सरकार ने मामले को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि हमारी तरफ से अकाउंट को बैन करने संबंधी कोई आदेश नहीं दिया गया है।
सरकार के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि सरकार एक्स के साथ मिलकर इस मुद्दे को सॉल्व करने में लगी हुई है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि शायद यह पुराने आदेश पर देर से लिये गए एक्शन का नतीजा है, जिसकी अब कोई प्रसांगिकता नहीं रह गई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस दौरान सरकार की ओर से कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया गया था। उस समय रॉयटर्स के अकाउंट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद एक्स की ओर से सरकार के उसी आदेश पर देर से कार्रवाई हुई हो। सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से सेंसरशिप हटाने को कहा गया है।
कौन से हैंडल्स हैं बंद?
भारत में @Reuters (मुख्य हैंडल) और @ReutersWorld बंद हैं। हालांकि, @ReutersAsia,@ReutersTech,@ReutersFactCheck चालू हैं। इससे साफ है कि यह पूर्ण रूप से लगाया गया प्रतिबंध नहीं बल्कि चयनात्मक और कुछ समय के लिए की गई ब्लॉकिंग है। एक्स की पॉलिसी के मुताबिक यदि उन्हें किसी देश की सरकार या फिर कोर्ट से कानून आदेश दिया जाता है तो वह उस संबंधित कंटेंट को ब्लॉक कर सकते हैं।
Created On :   6 July 2025 5:02 PM IST