पुरी को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में दोनों मध्यस्थों से पैसा मिला : ईडी

Puri got money from both intermediaries in AgustaWestland deal: ED
पुरी को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में दोनों मध्यस्थों से पैसा मिला : ईडी
पुरी को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में दोनों मध्यस्थों से पैसा मिला : ईडी
हाईलाइट
  • पुरी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कहा
  • रतन पुरी को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में दोनों मध्यस्थों से रुपये मिले थे
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। रतन पुरी को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में दोनों मध्यस्थों से रुपये मिले थे। पुरी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कहा।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष दाखिल अपने जवाब में एजेंसी ने कहा, जांच में खुलासा हुआ कि रतन पुरी को दोनों मध्यस्थों- इंटरस्टेलर टैक्नोलॉजी और क्रिश्चियन मिशेल से रुपये मिले हैं।

ईडी ने आरोप लगाया कि पुरी का संबंध सुशेन मोहन गुप्ता से है।

ईडी ने कहा, सुशेन मोहन गुप्ता की डायरी में प्रविष्टियों से इसका पता चला है।

एजेंसी ने आगे आरोप लगाया कि पुरी ने भले ही यह दावा किया है कि उसने गवाहों को प्रभावित नहीं किया, लेकिन वह आरोपी से गवाह बने राजीव सक्सेना से संपर्क में था।

पुरी द्वारा उसे लंच (दोपहर का भोजन) और एक संक्षिप्त बैठक करने की अनुमति मिलने के दावों को खारिज करते हुए ईडी ने दावा किया कि उसे ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

सोमवार तड़के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पुरी को मिली अंतरिम राहत बढ़ा दी और मामले की सुनवाई मंगलवार अपराह्न 12 बजे तय कर दी।

अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में अपनी कंपनियों के माध्यम से कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में पुरी जांच एजेंसियों के राडार पर हैं।

--आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 10:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story