14 दिन के वनवास बाद मां से मिलीं राधिका मदान
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान मुंबई से दिल्ली जाने के बाद दो हफ्ते के लिए आइसोलेशन में थीं और अब चूंकि उनका सेल्फ क्वॉरंटीन खत्म हुआ है, तो वह अपनी मां से मिल पाई हैं।
राधिका ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनकी मां उन्हें चूमते व गले लगाती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, 14 दिन के वनवास के बाद हैशटैगसेल्फक्वॉरंटीन एंड्स। हैशटैगमां।
29 मई को राधिका ने बताया था कि वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होते ही राधिका 26 मई को मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं।
फ्लाइट पर चढ़ने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट के सामने पोज देती हुईं अपनी तस्वीर भी साझा की थीं। तस्वीर में वह फेस शील्ड, दस्ताने व मास्क पहनी नजर आईं।
Created On :   10 Jun 2020 5:00 PM IST