- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul Gandhi address public meetings at Pauri Garhwal, Almora and Haridwar in Uttarakhand
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल ने फिर दिया विवादित बयान, कहा... मोदी ने आडवाणी को स्टेज से लात मारकर उतारा

हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर।
- श्रीनगर के बाद अल्मोड़ा और हरिद्वार में करेंगे चुनावी सभाएं।
डिजिटल डेस्क, देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा और हरिद्वार में जनसभा को संबोधित किया। हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी हिंदू धर्म की बात करते है। हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है। आडवाणी जी नरेन्द्र मोदी के गुरु है। आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मार के उतार दिया गया है।'
इससे पहले शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था। राहुल गांधी ने कहा था, 'हिंदू धर्म में सबसे जरूरी गुरु होता है। मोदी जी के गुरु आडवाणी है। लेकिन मदी जी अपने गुरु के सामने कभी हाथ तक नहीं जोड़ते। स्टेज से उठाके आडवाणी जी को नीचे फेंक दिया। जूता मार के नीचे उतार दिया.. और मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं।' राहुल गांधी ने पूछा कि ऐसा कहा लिखा है कि हिंदू धर्म में ऐसा कहा लिखा है कि हिंसा करनी चाहिए.. कही नहीं लिखा है।'
हरिद्वार की जनसभा में राहुल ने ये भी कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठे सपने दिखाते हैं। आप जो भी सपना देखना चाहते हैं वह उन्हें दिखाते हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया, 'गंगा के किनारे रहते हैं, क्या गंगा साफ हुई'। राहुल गांधी ने अपनी न्याय योजना की चर्चा की और कहा कि यह हिंदुस्तान के गरीबों के लिए है। सभी की गरीबी दूर होगी। यहां पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को गंगा जल और जनेऊ की माला भेंट की।
इससे पहले अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान की जनसभा में 24 मिनट के अपने संबोधन में राहुल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, मोदी पूंजीपतियों को फायदा दिला रहे हैं। अमित साहब के खाते में 700 करोड़ हैं, लेकिन गरीब के पास खाने तक को कुछ नहीं।
अल्मोड़ा से पहले राहुल गांधी ने श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित किया था। यहां पर एक बार फिर राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर उनकी केंद्र में सरकार बनती है तो फिर पैरामिलिट्री के शहीद होने वाले जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलेगा। वहीं राहुल गांधी ने कहा, NYAY की अवधारणा 21 वीं सदी में गरीबी उन्मूलन के इरादे से आई है। यह गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी का 15 लाख रुपये देने का वादा झूठा निकला है, कांग्रेस 12 हजार से कम आमदनी वाले गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देगी। पांच साल में सभी के अकाउंट में सीधे 3 लाख 60 हजार दिए जाएंगे।
रोजगार को लेकर राहुल ने कहा, 'नौकरियां छोटे और मध्यम व्यवसायों से उत्पन्न की जाती हैं, लेकिन वे गब्बर सिंह टैक्स के माध्यम से पूरी तरह से नष्ट हो गए। हम इसे सरल करेंगे और सिंगल मिनिमम टैक्स लागू करेंगे।' उन्होंने कहा, हमने तय कर लिया है कि अगर हिंदुस्तान का युवा बिजनेस चालू करना चाहता है तो 3 साल तक कोई परमिशन की जरुरत नहीं होगी। हम चाहते हैं हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन को चालू किया जाए। इससे दो फायदे होंगे - गरीबों की जेब में पैसा आयेगा और दूसरा अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी।
5 सीटों पर 11 अप्रैल को होगा मतदान
उत्तराखंड की 5 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होगा। गौरतलब है कि, 2014 में उत्तराखंड में 7 मई को चुनाव हुआ था। राज्य की सभी पांच सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। राज्य में कुल 76.28 लाख मतदाता हैं। उत्तराखंड में इस समय बीजेपी की सरकार है। राज्य की टिहरी गढ़वाल सीट से माला लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से भुवन चंद्र खंडूरी, अल्मोड़ा से अजय टमटा, नैनीताल-उधम सिंह नगर से भगत सिंह कोश्यारी, हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक ने जीत दर्ज की थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: No Fake News: राहुल गांधी और अमित शाह ने बनियों को चोर और मुनाफाखोर कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का राहुल गांधी से सवाल, हिन्दू कभी आतंकवादी हो सकता है क्या?
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी दो अप्रैल को जारी करेंगे कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- 'वह अभी बच्चे हैं'
दैनिक भास्कर हिंदी: सहारनपुर में बोले योगी, राहुल गांधी नहीं जानते आम और आलू में फर्क