- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- rahul gandhi and amit shah uttar pradesh visit today for election
दैनिक भास्कर हिंदी: मिशन 2019: चुनावी मोड में भाजपा-कांग्रेस, अमेठी में राहुल तो बनारस जाएंगे शाह

हाईलाइट
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाएंगे
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी वाराणसी, मिर्जापुर और आगरा का रुख करेंगे।
- राहुल अपने दो दिवसीय दौरे में किसानों के बीच चाकर चौपाल लगाएंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिशन 2019 को देखते हुए भाजपा-कांग्रेस ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाएंगे, तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी वाराणसी, मिर्जापुर और आगरा का रुख करेंगे। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस मैदानी स्तर पर अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए उत्तर प्रदेश में डेरा डालेंगे। राहुल अपने दो दिवसीय दौरे में किसानों के बीच चाकर चौपाल लगाएंगे। इसके साथ ही सांसद निधि से बनाई गई परियोजनाओं का लोकार्पण और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके पहले, राहुल 14 जून को अमेठी के दौर पर आने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से उनका ये दौरा रद्द हो गया था।
अमित शाह भी वाराणसी में सोशल मीडिया सम्मेलन में शिरकत करेंगे और सोशल मीडिया सेल में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव में काम करने का मंत्र देंगे। इसके साथ ही मिर्जापुर और आगरा में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रदेश प्रमुख संजय राय ने बताया कि सोशल मीडिया सम्मेलन में यूपी से उन लोगों को बुलाया गया है। जो सोशल मीडिया के अगल-अगल मंचों पर सक्रिय है और भाजपा व उसकी विचारधारा के पुरजोर समर्थक हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए राहुल द्रविड़
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव के लिए भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गुजरात से करेंगे 2019 के चुनाव अभियान का शंखनाद, 11 और 15 जुलाई को अहम रैली
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या हाथ में विजय माला लेकर राहुल गांधी का इंतजार क्यों कर रहे हैं? : बीजेपी