- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul Gandhi asked PM Modi to tell nation who released Masood Azhar from jail
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल का पीएम से सवाल, 'किसकी सरकार ने मसूद अजहर को पाक भेजा था'

हाईलाइट
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल।
- किसकी सरकार ने मसूद अजहर को जेल से रिहा किया।
- पीएम पांच साल से सिर्फ युवाओं को भाषण दे रहे हैं, रोजगार नहीं दे पाए।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा सवाल किया है। राहुल गांधी ने पूछा- पीएम मोदी देश को बताएं कि जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को किसकी सरकार ने जेल से रिहा किया था। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Haveri, Karnataka. #NammaRahulGandhi https://t.co/4rVg1JCNyX
— Congress (@INCIndia) March 9, 2019
शनिवार को कर्नाटक के हवेरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी पीएम से सवाल किया कि, कुछ दिन पहले पुलवामा में CRPF के जवान शहीद हो गए। इन CRPF के शहीदों को किसने मारा? जैश-ए-मोहम्मद के चीफ का क्या नाम है? क्या बीजेपी की सरकार ने मसूद अजहर को हिन्दुस्तान की जेल से पाकिस्तान नहीं भेजा था?
Rahul Gandhi in Haveri: Kuch din pehle #Pulwama mein CRPF ke log shaheed hote hain. Mera PM se chota sa sawaal, 'Inn CRPF ke shaheedo ko kisne maara?JeM ke chief ka naam kya hai? Kya BJP ki sarkar ne Masood Azhar ko Hindustan ki jail se Pakistan nahi bheja tha?' #Karnataka pic.twitter.com/sGH38wsh68
— ANI (@ANI) March 9, 2019
राहुल गांधी ने कहा, प्रदेश की गठबंधन सरकार ने किसानों का 11 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कर्ज माफी को लॉलीपॉप कह रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। राहुल गांधी ने कहा, किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और हम उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं। वो बीमा के लिए पैसा देते हैं, लेकिन उसका फायदा कंपनियों को मिलता है।
राहुल गांधी ने कहा-
- पूरे देश में किसानों-आदिवासियों से जमीन छीन ली जाती थी। हम जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आए और आपकी जमीन की रक्षा की। बिना पूछे आपसे कोई आपकी जमीन नहीं ले सकता।
- मोदी जी लोकसभा में जीतते ही जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश करते हैं। तीन बार इस बिल को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन हम पीछे नहीं हटे। अंत में, वो राज्यों की अपनी सरकारों से बिल बदलने को कहते हैं।
मोदी जी लोकसभा में जीतते ही जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश करते हैं। तीन बार इस बिल को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन हम पीछे नहीं हटे। अंत में, वो राज्यों की अपनी सरकारों से बिल बदलने को कहते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NammaRahulGandhi
— Congress (@INCIndia) March 9, 2019
- बीजेपी देश को दो हिस्सों में बांटकर देखती है। एक तरफ अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी जैसे लोग हैं, दूसरी तरफ किसान, मजदूर। हम ऐसा देश चाहते हैं, जहां सबको न्याय मिले।
- संसद में खड़े होकर मोदी जी मनरेगा को सबसे बड़ी गलती कहते हैं। मनरेगा का मजाक उड़ाते हैं और आपसे आपके मनरेगा का पैसा छीन लेते हैं।
- मोदी जी, देश को बताइए जब चीन की सेना डोकलाम में घुस गयी थी, तब आप चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे।
भाजपा देश को दो हिस्सों में बांटकर देखती है। एक तरफ अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी जैसे लोग हैं, दूसरी तरफ किसान, मजदूर। हम ऐसा देश चाहते हैं, जहां सबको न्याय मिले : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NammaRahulGandhi
— Congress (@INCIndia) March 9, 2019
- मोदी जी देश के युवाओं को बताइए कि पांच साल से आप सिर्फ भाषण दे रहे हैं, उनको रोजगार नहीं दे पाए।
- मोदी जी देश की चौकीदारी नहीं करते हैं, अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।
- कांग्रेस ने हमेशा ऐतिहासिक काम किए हैं और इस बार सरकार बनते ही हम ऐतिहासिक कदम के रूप में न्यूनतम आय गारंटी लागू करने जा रहे हैं। हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी कांग्रेस पार्टी देगी।
कांग्रेस ने हमेशा ऐतिहासिक काम किए हैं और इस बार सरकार बनते ही हम ऐतिहासिक कदम के रूप में न्यूनतम आय गारंटी लागू करने जा रहे हैं। हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी कांग्रेस पार्टी देगी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NammaRahulGandhi
— Congress (@INCIndia) March 9, 2019
- सरकार बनते ही हमारा पहला काम महिलाओं को आरक्षण देने का होगा
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 503 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 मई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 144.35 अंक यानी कि 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16170.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 755.40 अंकों की बढ़त के साथ 35094.90 पर समाप्ती दी। इंडिया विक्स 10.72% नीचे हो 22.57 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे रहे जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। क्षेत्र विशेष में आईटी, मेटल तथा बैंक सूचकांकों में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि आयल एवं पावर सेक्टर में बिक्री देखी गयी। निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल तथा एसबीआई में सर्वाधिक बढ़त रही तथा यूपीएल, डिविज लैब, अडानी पोर्ट तथा सिप्ला में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्रों में तेजी के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने पिछली होरिजेंटल लाइन पर सपोर्ट ले ऊपर का रुख दिखाया है एवं 16410 का स्तर पार करने के बाद नयी खरीदारी दिख सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोजिंग दी है जो एक उछाल का संकेत दे रही है।
मोमेंटम इंडिकेटर एमएडीसी एवं स्टॉकिस्टिक पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा दैनिक चार्ट पर ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी दिखाई है जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15900 है तथा 16300 लघु अवधि का अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34400 तथा सपोर्ट 35500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ 54,065 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 16,117 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान ने आखिरकर बैन किया आतंकी हाफिज का संगठन जमात-उद-दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकी हाफिज के संगठनों पर पाक ने नहीं लगाया बैन, घोषणा कर किया दिखावा
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज के संगठन पर पाकिस्तान ने लगाया बैन
दैनिक भास्कर हिंदी: हाफिज को मारने के लिए भारत नहीं कर सकता पाक पर US जैसा अटैक : चिदंबरम
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हाफिज सईद और उसकी पार्टी को करो बैन