- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul gandhi at tirupati addresses public rally attacks pm modi
दैनिक भास्कर हिंदी: लीडर की सबसे बड़ी खूबी उसके शब्द, पीएम मोदी का हर एक बयान झूठा- राहुल गांधी

हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर पहुंचे।
- पदयात्रा के बाद उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जब CRPF के हमारे जवान शहीद हुए तब प्रधानमंत्री फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
डिजिटल डेस्क, अमरावती। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तिरुमाला-तिरुपति देवास्थानम तक पदयात्रा की और बालाजी के दर्शन किए। पदयात्रा के बाद उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति और नेतृत्व में सबसे महत्वपूर्ण चीज व्यक्ति के शब्द होते हैं। राहुल ने कहा कि लीडर की बातों में वजन नहीं है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है। राहुल ने पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे जवानों के शहीद होने के साढ़े तीन घंटे बाद तक प्रधानमंत्री कैमरे के सामने पोज दे रहे थे, हंस रहे थे और अपनी फिल्म की शूटिंग करवा रहे थे।
The moment the Congress Party comes to power in 2019, it is our commitment to the people of Andhra Pradesh, the first thing we will do is give you ‘special status’: Congress President @RahulGandhi #PratyekaHodaBharosaYatra pic.twitter.com/tDeGN6aHgH
— Congress (@INCIndia) February 22, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जब CRPF के हमारे जवान शहीद हुए तब खुद को राष्ट्रवादी कहने वाले प्रधानमंत्री जी नेशनल पार्क में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनके लिये शहादत देने वाले जवानों के परिवारों की मदद करने की बजाय फिल्म की शूटिंग करवाना, कैमरे के सामने हंसना ज्यादा जरुरी था पीएम मोदी को हमारे जवानों की शहादत के बाद अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए।'
राहुल ने कहा, 'लीडर की सबसे बड़ी खूबी उसकी जुबान होती है। उसके बिना लीडर कुछ भी नहीं। पांच साल पहले प्रधानमंत्री मोदी यहां आए थे और भाषण में कहा था कि आंध्र प्रदेश को दस वर्षों के लिये विशेष दर्जा दिया जायेगा। प्रधानमंत्री कोई सामान्य व्यक्ति नहीं होता। उसी भाषण में उन्होंने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और किसानों को सही दाम देने की बात भी कही थी। उनका हर एक बयान झूठ था।'
किसान को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, मोदी जी ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। किसान से बिना पूछे उसकी जमीन नहीं ली जा सकती। एक तरफ भाजपा ने वादे तोड़े और दूसरी तरफ कांग्रेस ने सच्चाई के साथ ग्रामीण लोगों को मनरेगा दिया। किसानों की जमीन बचाने का वादा किया और उसके साथ ही जमीन अधिग्रहण कानून दिया।
राहुल ने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश और देश के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, दुनिया की कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं सकेगी। किसान से जमीन लिये जाने पर 4 गुना मुआवजा दिया जायेगा। हमने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। भरोसा रखिये, यदि कांग्रेस पार्टी ने कोई वादा किया है तो वो वादा हर हाल में पूरा होकर रहेगा।'
बता दें कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में अपने खोए हुए जनाधार को वापस लाने के लिए 13 दिवसीय बस यात्रा शुरू किया है। इस यात्रा के जरिए आंध्र प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने और आगामी लोक सभा चुनावों के लिए लोगों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाई है। आंध्र कांग्रेस की बस यात्रा 19 फरवरी को अनंतपुर जिले के मदकसिरा में शुरू हुई थी। इसका समापन 3 मार्च को श्रीकाकुलम जिले के इचाकपुरम में होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एन. रघुवीरा रेड्डी 13 दिवसीय बस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलवामा अटैक: राहुल का पीएम पर वार, 'हमले के वक्त फोटोशूट पर थे मोदी'
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल- प्रियंका की शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- देश को तोड़ने की हिम्मत किसी में नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल का बयान शर्मनाक : पीयूष गोयल
दैनिक भास्कर हिंदी: चौकीदार चोर नहीं प्योर हैं, देश की समस्याओं का क्योर है : राजनाथ सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान- पूरा विपक्ष सेना और सरकार के साथ