हम सत्य के साथ खड़े हैं, जबकि नरेन्द्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं : राहुल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की दिल्ली में ये पहली रैली थी। इस रैली के जरिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और उनकी नाकामी गिनाई है। रैली में राहुल ने कहा कि हम सत्य के साथ खड़े हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses the #JanAakroshRally at Ramlila Maidan, New Delhi. https://t.co/Cs4x9odJNw
— Congress (@INCIndia) April 29, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा...
- हम हिन्दुस्तान में लीडरशिप देना चाहते हैं, हम युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और यही सोच हिन्दुस्तान को आगे लेकर जा सकती है।
- हम सत्य के साथ खड़े हैं जबकि नरेन्द्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं।
- हर राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता के लिये नहीं सत्य के लिये जान दी है।
- 2014 में आरएसएस और बीजेपी की मशीन ने झूठ फैलाया, हर जगह जाकर मोदी जी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में झूठ फैलाया, अब सच्चाई बाहर आ रही है।
- आरएसएस और बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, हमने इस देश को जोड़ने का काम किया है।
- मोदी जी ने कहा था 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 60 महीने में मोदी जी ने क्या किया - बेरोजगारी दी, महिलाओं पर अत्याचार किया, अनौपचारिक क्षेत्र को खत्म किया चीन के सामने मोदी जी खड़े नहीं हो पाये
- डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है और हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री चीन में बिना एजेंडा चर्चा कर रहे हैं, डोकलाम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द नहीं कहा।
- कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता। अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं होती तो हिन्दुस्तान के किसान की सब जमीन नरेन्द्र मोदी छीनकर ले जाता।
- मोदी जी बोनस छीन गये, एमएसपी नहीं बढ़ाते और फिर भाषण में किसानों की बात करेंगे
- अरुण जेटली जी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है।
- हिन्दुस्तान के हर संस्थान को नष्ट किया जा रहा है, देश में हर जगह आरएसएस के लोग डाले जा रहे हैं हर मंत्री के ओएसडी आरएसएस के लोग हैं।
- आम तौर से जनता जज के पास न्याय के लिये जाती है, 70 साल में पहली बार हिन्दुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज हाथ जोड़कर न्याय के लिये जनता के पास आते हैं, मोदी जी चुप।
- पीयूष गोयल मंत्री बनने के बाद भी अपनी कंपनी को डिक्लेयर नहीं करते, बाद में अपनी कंपनी को बेचते हैं लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।
- देश प्रधानमंत्री के भाषण को सुनता है और सच्चाई ढूंढने की कोशिश करता है।
- जहां भी मैं जाता हूं लोगों से बात करता हूं और सीधा सवाल पूछता हूं ‘‘खुश हो’’? जवाब मिलता है नहीं!
राहुल ने गिनाई 4 नाकामी
गौरतलब है कि इस जन आक्रोश रैली से ठीक पहले राहुल गांधी ने कहा था, मोदी सरकार के चार साल-युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं। इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में "जन-आक्रोश रैली" में शामिल हों। आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
Created On :   28 April 2018 6:07 PM IST