Kerala: वायनाड में राहुल बोले- मोदी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो...
- राहुल गांधी नेCAA के विरोध में संविधान बचाओ रैली की
- PM मोदी और गोडसे की विचारधारा को एकसमान बताया
- मोदी नहीं कह सकते कि वे गोडसे पर आस्था रखते हैं : राहुल
डिजिटल डेस्क, कलपेट्टा। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के कलपेट्टा में CAA और NRC के विरोध में जनसभा की। इस दौरान राहुल ने अपने संबोधन में विवादित बयान देते हुए कहा कि "महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एकसमान है और दोनों की विचारधाराओं में कोई अंतर नहीं है।" उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी की इतनी हिम्मत नहीं कि वे यह मान सकें कि वह गोडसे पर आस्था रखते हैं।" CAA के संदर्भ में राहुल ने कहा कि "देश की जनता को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses a public gathering in Kalpetta #SaveTheConstitution https://t.co/vwGgG6GiIo
— Congress (@INCIndia) January 30, 2020
मोदी को लाइसेंस किसने दिया
जनसभा से पहले राहुल गांधी ने 2 किलोमीटर की "संविधान बचाओ" रैली निकाली। उन्होंने कहा कि "मैं एक भारतीय हूं या नहीं, इस बात का फैसला करने वाले आखिर मोदी कौन होते हैं? मोदी को ये फैसला करने का लाइसेंस किसने दिया कि कौन भारतीय है और कौन नहीं?" उन्होंने आगे कहा कि "मैं इस देश का नागरिक हूं और मुझे ये साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।"
Created On :   30 Jan 2020 1:14 PM IST