भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के तीसरे सीएम, लगा दिग्गजों का जमावड़ा
- टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
- भूपेश बघेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
- मंच पर फिर एकजुट हुआ मोदी विरोधी खेमा
डिजिटल डेस्क, रायपुर। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम पद की शपथ दिलाई। बघेल के साथ टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी शपथ ली। दोनों नेताओं को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत मंच पर कई कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, राज बब्बर आदि शामिल रहे। इसके साथ ही मंच पर नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारुक अब्दुल्ला, पूर्व जेडीयू नेता शरद यादव समेत अन्य मोदी विरोधी खेमे के नेता मौजूद रहे।
इससे पहले सुबह से जारी बारिश के चलते समारोह स्थल बदल दिया गया था। पहले शपथ ग्रहण साइंस कॉलेज मैदान में होना था, जो कि अब बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में हुआ। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की शानदार जीत के बाद भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता घोषित किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चुनाव के दौरान पार्टी के अंदर काफी घमासान देखने को मिला था। रविवार को भूपेश बघेल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई थी।
यूं रहा दिनभर का हाल :
06.35 PM : ताम्रध्वज साहू ने भी ली मंत्रीपद की शपथ।
06.32 PM : टीएस सिंह देव ने ली मंत्रीपद की शपथ।
06.28 PM : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भूपेश बघेल को दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ।
Raipur: Bhupesh Baghel takes oath as the next Chief Minister of #Chhattisgarh pic.twitter.com/YMOnKaOf92
— ANI (@ANI) December 17, 2018
06.07 PM : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में पहुंचे।
05.57 PM : पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह और दिग्गज कांग्रेस नेता मोतिलाल वोहरा शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद।
Raipur: Former Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh senior Congress leader Motilal Vora at Balbir Singh Juneja Indoor Stadium for the swearing-in ceremony of Bhupesh Baghel as Chhattisgarh CM pic.twitter.com/aqCXVtFK7t
— ANI (@ANI) December 17, 2018
05.20 PM : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
Created On :   17 Dec 2018 9:17 AM IST