राहुल गांधी ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक जताया

Rahul Gandhi mourns the martyrdom of Indian soldiers in Ladakh
राहुल गांधी ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक जताया
राहुल गांधी ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक जताया

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में शहीद हुए तीन भारतीय सैनिकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

गांधी ने ट्वीट किया, कोई भी शब्द उस भावना को व्यक्त नहीं कर सकता जो मैं उन सेना के अधिकारी और जवानों के लिए महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है। हम इस मुश्किल समय में आपके साथ खड़े हैं।

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के तीन जवानों के शहीद होने के बाद जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार मूकदर्शक बनी रही है।

बयान में कहा गया, मोदी सरकार को याद रखना चाहिए कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में गोपनीयता या चुप्पी अस्वीकार्य है। कांग्रेस का मानना है कि पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता की हर कीमत पर हिफाजत के लिए एकजुट है।

Created On :   16 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story