राहुल के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, ‘कालाधन कागज हो गया, इसलिए रो रही कांग्रेस’
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
- राहुल गांधी ने कहा
- 'नोटबंदी से न देश को फायदा हुआ और न ही आम नागरिकों को
- फिर क्यों पीएम मोदी ने ये नोटबंदी की?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। गुरुवार को आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने नोटबंदी के साथ राफेल डील पर भी बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाने का काम किया है। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि नोटबंदी के कारण गांधी परिवार का कालाधन कागज हो गया इस वजह से कांग्रेस पार्टी खून के आंसू रो रही है।
राहुल गांधी ने कहा था, "नोटबंदी से न देश को फायदा हुआ और न ही आम नागरिकों को, फिर क्यों पीएम मोदी ने ये नोटबंदी की? इस सवाल का जवाब पीएम को देना चाहिए।" इसके जवाब में पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार ने जो पैसा कमाया था वो नोटबंदी के कारण कागज हो गया इस वजह से कांग्रेस पार्टी खून के आंसू रो रही है।
संबित ने कहा कि राहुल गांधी के पास कहने को नया कुछ नहीं है और वो बार-बार पुरानी बातों को दोहरा रहे हैं। राफेल सौदे को लेकर राहुल सात अलग-अलग कीमतें बता चुके हैं, जो उनकी गंभीरता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि राहुल झूठ की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन 15 उद्योगपतियों का राहुल नाम ले रहे हैं उनमें से कोई एक उद्योगपति बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना हो?
इससे पहले राहुल ने कहा था, "नोटबंदी के बाद से देश की GDP में इससे दो फीसदी की गिरावट आई है और इससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए। उनके उद्योग-धंधे सब चौपट हो गए। नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को देश को जवाब देना चाहिए कि आपने देश पर इतनी बड़ी चोट क्यों लगाई।"
LIVE: Press briefing by CP @RahulGandhi and @rssurjewala. #ModiDemonetisationScam https://t.co/AbMd2IvxUk
— Congress (@INCIndia) August 30, 2018
नोटबंदी को घोटाला करार देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ""नोटबंदी एक घोटाला है। कालेधन को सफेद करने के लिए नोटबंदी की गई थी।"" उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, ""जिस बैंक में अमित शाह डायरेक्टर थे, उसमें 700 करोड़ रुपये बदले गए। इसका जवाब भी दिया जाना चाहिए। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने "ए" से लेकर "जेड" तक घोटाला किया, अब उन्हें देश की जनता जवाब देगी।
The objective of Demonetisation was very clear. It was to help PM Modi"s friends. Demonetisation was not a mistake, it was a deliberate move. During UPA regime, NPAs were Rs 2.5 lakh crore. It has now jumped to Rs 12.5 lakh crore: Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/gJZSKgMeUw
— ANI (@ANI) August 30, 2018
नोटबंदी से कालेधन को सफेद किया है
राहुल गांधी ने कालेधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये नोटबंदी सिर्फ कालेधन को सफेद करने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि आरबीआई की एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें यह साफ कहा गया था कि नोटबंदी से कुछ भी फायदा नहीं हुआ है। यह नोटबंदी सिर्फ और सिर्फ कालेधन को सफेद करने के लिए लागू की गई थी। ऐसा इस देश के 70 सालों में पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया। पीएम मोदी को अपने इस नोटबंदी के फैसले पर देश की जनता को जवाब देना चाहिए।"
राफेल डील का ठेका अनिल अंबानी को ही क्यों?
नोटबंदी के साथ-साथ राहुल ने राफेल डील मामले पर भी पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के साथ राफेल डील भी उद्योगपतियों और बिजनेसमैन को फायदा पहुंचाने के लिए की गई। राहुल ने सवालिया लहजे में पूछा कि "पीएम मोदी को राफेल डील पर देश को बताना चाहिए कि HAL को छोड़कर अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया और 500 करोड़ रुपये के विमान 1600 करोड़ रुपये में क्यों लिए गए।" राहुल ने पूछा जब इतना सब हुआ तो राफेल सौदे पर जेपीसी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए।
Rafale is a clear-cut case. Anil Ambani never made aircraft. He is under Rs 45000 crore loanopened a company just a few days before Rafale deal. HAL has been making aircraft for past 70 years. An aircraft that was for Rs520 Cr was bought for Rs 1600 Cr, why?: Rahul Gandhi 1/2 pic.twitter.com/8d8kT4YJdk
— ANI (@ANI) August 30, 2018
Created On :   30 Aug 2018 5:57 PM IST