राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमित पत्रकार का कारुणिक वीडियो साझा किया
नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की मदद के लिए आगे आए हैं, जिसने कोरोनावायरस के कारण एक सप्ताह के भीतर अपने सास-ससुर दोनों को खो दिया है।
राहुल ने पत्रकार अजय झा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को साझा करते हुए कहा, अजय जैसे मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए, हम आपकी तकलीफ साझा करते हैं। हम आपको बचाने के लिए सबकुछ करेंगे।
राहुल ने कहा, हम एकसाथ मिलकर इससे उबरेंगे। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को अजय झा से संपर्क कर उनकी हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया।
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम और क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडे अब झा के परिवार के संपर्क में हैं।
झा ने दिल को झकझोर देने वाले वीडियो में कहा कि उन्हें मदद की जरूरत है, क्योंकि उनकी पत्नी और दो बेटियां भी कोरोना सक्रमित हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, मेरी पत्नी के पिता की मृत्यु हो गई और दो दिन पहले, उनकी मां की भी मौत इसी घर में हो गई। शव काफी समय तक घर में पड़ा रहा, लेकिन कोई उठाने के लिए नहीं आया।
झा एक डिजिटल चैनल में काम करते हैं और इससे पहले उन्होंने कई न्यूज चैनलों और न्यूज वायर एजेंसियों में काम किया है।
Created On :   9 Jun 2020 7:31 PM IST