कठुआ-उन्नाव रेप केस: अाधी रात को इंडिया गेट पर राहुल गांधी का कैंडल मार्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उन्नाव और कठुआ रेप मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रात 12 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला। राहुल के साथ इस मार्च में उनकी बहन प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, शोभा ओझा, रणदीप सुरजेवाला समेत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस के कैंडल मार्च में निर्भया के माता पिता भी शामिल हुए।
बता दें कि राहुल गांधी ने इस कैंडल मार्च के लिए ट्वीट किया था, जिसके बाद दिल्ली के कई लोग इंडिया गेट पर पहुंचे। राहुल ने लिखा था, "लाखों भारतीयों की तरह मेरे दिल को भी चोट पहुंची है। भारत अपनी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव और आगे जारी नहीं रख सकता है। हिंसा और न्याय की मांग के लिए आज रात मेरे साथ शांति पूर्ण कैंडलमार्च के लिए इंडिया गेट पर आइए।"
Thousands of men and women stood up to be counted in the battle for justice and to protest the rising acts of violence against girls and women.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2018
I thank each and every one of you for your support. It shall not be in vain. pic.twitter.com/IWMtQSXV4m
मार्च के दौरान राहुल ने क्या कहा
- ये पूरे देश का मुद्दा है। ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।
- हम सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि इस मार्च को राजनीतिक न समझें, बल्कि इसे आमजन की आवाज मानें।
- आज हिंदुस्तान की महिलाएं बाहर निकलने से डरने लगी हैं।
- बच्चियों और महिलाओं के साथ हिंसा और बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
- महिलाओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ केंद्र सरकार को कुछ करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्नाव रेप मामले के अलावा कठुआ में बच्ची से हुए गैंगरेप और उसकी हत्या पर भी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "उन्हें सजा दिए बिना छोड़ा नहीं जा सकता है।" राहुल गांधी ने इस संबंध में की जा रही राजनीति की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, "इस तरह का पाप करने वाले दोषियों को कोई कैसे संरक्षण कर सकता है।"
गौरतलब है कि, बक्करवाल समुदाय की एक बच्ची जम्मू कश्मीर के कठुआ में रासना गांव स्थित अपने घर के पास से 10 जनवरी को लापता हो गई थी। एक हफ्ते बाद उसी इलाके में उसका शव मिला था। घटना की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) और एक हेड कांस्टेबल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पुलिसकर्मियों पर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है।
Like millions of Indians my heart hurts tonight। India simply cannot continue to treat its women the way it does।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2018
Join me in a silent, peaceful, candlelight vigil at India Gate at midnight tonight to protest this violence and demand justice।
How can anyone protect the culprits of such evil?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2018
What happened to Asifa at #Kathua is a crime against humanity. It cannot go unpunished.
What have we become if we allow politics to interfere with such unimaginable brutality perpetrated on an innocent child?
बता दें कि इस मामले में बॉलीवुड जगत के अलावा खेल हस्तियों ने भी लड़की के इंसाफ के लिए आवाज उठाई है। अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, "एक 8 साल की बच्ची को नशीली दवाएं देकर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई, दूसरी ओर अपने लिए और पुलिस हिरासत में अपने पिता की मौत के लिए न्याय मांग रही है। हमारे पास दो ही विकल्प हैं या तो आवाज उठाएं या फिर मूकदर्शक बने रहें। जो सही है उसके लिए स्टैंड लीजिए चाहे आप अकेले ही क्यों न खड़े हों।"
A 8 year old is drugged, raped murdered and another one is fighting for justice for herself and the death of her father in custody.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 12, 2018
We have a choice either raise your voice or be a silent spectator.
‘Stand up for what is right even if you are standing alone.’#Kathua #Unnao
Imagine what goes through the mind of an 8 yr old as she is drugged, held captive, gang raped over days and then murdered.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 12, 2018
If you don’t feel her terror, you are not human.
If you don’t demand Asifa get justice, you belong to nothing.
इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है।
#Asifa pic.twitter.com/CpsaqMWKYe
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 12, 2018
Is this really the kind of country we we want to be known as to the world today ?? If we can’t stand up now for this 8 year old girl regardless of our gender,caste,colour or religion then we don’t stand for anything in this world.. not even humanity.. makes me sick to the stomach pic.twitter.com/BDcNuJvsoO
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 12, 2018
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ट्वीट में लिखा है, "क्या हम इस एक ऐसे देश के रूप में विश्व में पहचान बनाना चाहते हैं? अगर आज हम जेंडर, जाति, रंग और धर्म से परे इस 8 साल की बच्ची के लिए साथ खड़े नहीं हो सकते तो फिर कभी किसी चीज के लिए खड़े नहीं हो पाएंगे।। इंसानियत के लिए भी नहीं। यह खबर मुझे बीमार बना रही है।"
Created On :   12 April 2018 10:50 PM IST