साध्वी के बयान पर बोले राहुल - गॉड नहीं गॉडसे लवर्स है बीजेपी और RSS

rahul said BJP and RSS are not god lovers, they are godse lovers
साध्वी के बयान पर बोले राहुल - गॉड नहीं गॉडसे लवर्स है बीजेपी और RSS
साध्वी के बयान पर बोले राहुल - गॉड नहीं गॉडसे लवर्स है बीजेपी और RSS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए विवादित बयान को भुनाने में विपक्षी पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि "आखिरकार मुझे समझ आ गया, बीजेपी और RSS वाले गॉड लवर्स (भगवान प्रेमी) नहीं हैं, बल्कि वह गॉडसे लवर्स (गॉडसे प्रेमी) हैं।" 

दरअसल एक्टर कमल हासन ने एक सभा के दौरान नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिन्‍दू आतंकवादी बताया था। बीजेपी ने नाथूराम को आतंकी कहने पर कमल हसन की आलोचना की थी। वहीं साध्वी ने कमल हसन को जवाब देते हुए कहा था, "नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांक कर देखें। ऐसे लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा। नाथूराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे।"

 

 

साध्वी के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही थी। जहां बीजेपी ने साध्वी के बयान से पल्ला झाड़ लिया था तो वहीं कांग्रेस तीखा हमला बोल रही थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को घेरते हुए कहा ट्वीट किया कि "साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के महात्मा गांधी जी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान से बीजेपी सिर्फ चुनाव को देखते हुए किनारा कर रही है। अगर चुनाव बाकी ना होते तो पूरी बीजेपी साध्वी के गोडसे व शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिये बयान पर उनके साथ खड़ी होती, क्योंकि यही बीजेपी की भी सोच है।

यह विवाद इतना बढ़ गया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर बोलना पड़ा। पीएम मोदी ने साध्वी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भले ही साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली हो, लेकिन मैं उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाउंगा। पीएम के इस बयान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा, मोदी जी आप साध्वी प्रज्ञा को भले माफ करे या ना करे, लेकिन देश की जनता उन्हें बापू के हत्यारे व शहीद हेमंत करकरे पर दिये बयान पर कभी माफ नहीं करेगी। देश की जनता यह सच्चाई जानती है कि आप ही ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, हिम्मत है तो उन्हें पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाएं।

Created On :   17 May 2019 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story