#WorldEnvironmentDay: राहुल गांधी ने पर्यावरण दिवस पर शेयर किए संत कबीर के दोहे

Rahul shared Sant Kabirs couplets on Environment Day
#WorldEnvironmentDay: राहुल गांधी ने पर्यावरण दिवस पर शेयर किए संत कबीर के दोहे
#WorldEnvironmentDay: राहुल गांधी ने पर्यावरण दिवस पर शेयर किए संत कबीर के दोहे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वन्यजीव संरक्षण पर जोर देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर और संत कबीर की जयंती पर उनके दोहे साझा किए। दोहे में उन्होंने काम को कल पर टालने की बजाय अभी करने की बात कही है।

राहुल ने ट्वीट किया, कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परलय होएगी, बहुरी करोगे कब। कबीर एक बौद्धिक संत थे, जिन्होंने अपनी सीख के माध्यम से भारत में सुधार करने का प्रयास किया। ये सीख उनके भक्ति आंदोलन के ज्ञान का आधार थीं, जिसे आधिकारिक रूप से कबीर पंथ कहा जाता था।

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य की एक तस्वीर भी पोस्ट में जोड़ा था, जिसमें दो हाथी एक सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यह पोस्ट केरल के पलक्कड़ जिले में पटाखों से भरी एक अनानास खाने से हुई एक गर्भवती हाथिनी की मौत पर छिड़े राजनीतिक युद्ध को लेकर था।

 

Created On :   5 Jun 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story