राहुल गांधी बोले- सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को दिलवाएंगे विशेष राज्य का दर्जा

Rahul will give Andhra Pradesh the special state status in 2019
राहुल गांधी बोले- सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को दिलवाएंगे विशेष राज्य का दर्जा
राहुल गांधी बोले- सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को दिलवाएंगे विशेष राज्य का दर्जा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस (INC) के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले के लिए प्रदर्शन कर TDP कार्यकताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्हें इस बात का यकीन दिलाया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा अवश्य दिलवाया जाएगा। राहुल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, "हम आंध्र राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के पक्ष में हैं। 2019 में यदि हम सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले हम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। मुझे इस बात का पूर्ण विशवास है कि अगर हम एक साथ खड़े हो जाएं तो राज्य के लोगों का जो हक़ है, वह उन्हें दिलवाने के लिए हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को राजी कर पाएंगे।"

यह भी पढ़ें :फोन पर दिन-रात पोर्न देखता था बेटा, परेशान होकर पिता ने काट दिया दाहिना हाथ

विरोध करने के लिए भगवान् कृष्ण की वेशभूषा में संसद पहुंचे TDP सांसद 
सोमवार को बजट सत्र के दूसरे राउंड से पहले, TDP कार्यकताओं ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए की मांग करते हुए पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। TDP नेता जयदेव गाला ने कहा था कि आंध्र प्रदेश को लेकर जोभी वाडे सर्कार ने अभी तक किये हैं उन्हें पूरा किया जाए। वहीं दुसरे TDP ने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाते हुए भगवान् श्री कृष्ण की वेशभूषा में संसद पहुंचे थे। बता दें कि 2014 से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन अभी तक वर्तमान सरकार कि तरफ से इस मांग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Created On :   6 March 2018 2:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story