- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Railway Ministry does what it says: Railway Minister Goyal
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन: रेल मंत्रालय जो कहता है, वो करता है- पीयूष गोयल

हाईलाइट
- रेल मंत्रालय जो कहता है, वो करता है : रेल मंत्री गोयल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि रेल मंत्रालय जो कहता है, वो करता है। उन्होंने कहा कि राज्यों ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की जितनी मांग की थी, उससे ज्यादा रेल मंत्रालय ने उपलब्ध कराया। इसके अलावा रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव की सोमवार को इस संदर्भ में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को भी ट्वीट किया। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने सोमवार को कहा था कि रेल मंत्रालय ने 4 जून से 14 जून के बीच राज्यों की मांग से, कहीं ज्यादा 222 ट्रेनें चलायी हैं।
जो कहा, वो किया: राज्यों ने जितनी ट्रेनों की मांग की, भारतीय रेल द्वारा उससे अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराई गयी हैं। pic.twitter.com/rT3QrxxxzR
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 16, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों में लगातार तीन पत्र राज्य सरकारों के प्रमुख सचिवों को लिखे गए थे, जिसके बाद राज्य सरकारों ने 171 ट्रेनों की मांग रेल मंत्रालय से की थी। उन्होंने कहा कि 14 जून को एक और पत्र विभिन्न राज्यों के सचिवों को लिखा गया है, जिसमें राज्यों को आवश्यकता के मुताबिक ट्रेनों की जरूरत बताने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय किसी भी राज्य को अतिरिक्त श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मुहैया कराने को तैयार है, लेकिन इसके लिए राज्यों को 24 घंटे पहले अपनी आवश्यकता रेल मंत्रालय को बतानी होगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने यह भी कहा था कि रेल मंत्रालय अब तक 60 लाख यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचा चुकी है और पिछले कुछ दिनों में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मांग धीरे-धीरे घट रही है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र: चीन की कलाकारी को टक्कर देंगी मिट्टी से बनी डिजाइनर मूर्तियां
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत की मौत: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की मांग- मामले की हो न्यायिक जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र/मुरादाबाद: कार में लॉक हुए बच्चे, दो की दम घुटने से मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: डिप्रेशन: SC ने कहा- मानसिक बीमारी के लिए बीमा कवर क्यों नहीं, IRDA को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनीति: कोरोना की ऊंची मृत्यु दर ने गुजरात मॉडल को किया उजागर- राहुल गांधी