दिल्ली-एनसीआर में बारिश, गर्मी से मिली राहत

Rain in Delhi-NCR, relief from heat
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी इलाकों में बुधवार को भीषण गर्मी के बीच तेज हवा और बारिश से राहत मिली।

आईएमडी के रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र, उत्तरी राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से इस क्षेत्र में बारिश हुई।

50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने इस क्षेत्र को प्रभावित किया। 11 जून तक अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, लेकिन पारा 39-40 डिग्री तक ही पहुंचेगा।

शहर में अधिकतम तापमान 40.6 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते 11 और 13 जून को मध्य भारत में भारी वर्षा की संभावना है।

Created On :   10 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story