- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rajasthan recorded 130 percent pre-monsoon rainfall this year
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान ने इस साल 130 प्रतिशत मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज की

हाईलाइट
- राजस्थान ने इस साल 130 प्रतिशत मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज की
जयपुर, 12 जून (आईएएनएस)। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान ने अबतक 130 प्रतिशत मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज की है।
राज्य औसतन 21 मिलीमीटर मॉनसून पूर्व बारिश दर्ज करता है, लेकिन इस साल यह 48.2 मिलीमीटर तक पहुंच गया है।
मार्च में राज्य में 4.1 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस साल 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य मॉनसून पूर्व बारिश का 394 प्रतिशत है।
अप्रैल में यहां 4.3 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस साल पांच मिमी बारिश हुई, जो औसत मॉनसून पूर्व बारिश से 16 प्रतिशत अधिक है।
अप्रैल और मई में औसत से अधिक बारिश हुई, जिसके कारण तापमान सामान्य से कम रहा।
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ बहुत कम अंतराल पर लगातार सक्रिय होता रहा, जिसके कारण राज्य में मॉनसून पूर्व बारिश की मात्रा अधिक रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र/इंदौर: कोरोना से मरे मरीज की अस्पताल में ही कटी जेब, मोबाइल-पर्स चोरी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोलंबिया से जुड़े कोकीन ट्रेल का पता लगा रहे भारतीय अधिकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: अब रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी और दागे मोर्टार, एक महिला की मौत और एक जख्मी
दैनिक भास्कर हिंदी: बसपा सांसद ने की मानसून सत्र समय से बुलाने की मांग, कहा- देश के हालात नाजुक हैं, चर्चा जरूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना काल में छठीं बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे पीएम मोदी, तय होगी आगे की रणनीति