रक्षंदा जलील जेएलएफ में अनुवादक अवॉर्ड से सम्मानित

Rakshanda Jalil awarded Translator Award in JLF
रक्षंदा जलील जेएलएफ में अनुवादक अवॉर्ड से सम्मानित
रक्षंदा जलील जेएलएफ में अनुवादक अवॉर्ड से सम्मानित
हाईलाइट
  • रक्षंदा जलील जेएलएफ में अनुवादक अवॉर्ड से सम्मानित

जयपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। लेखिका, अनुवादक और साहित्यिक इतिहासकार रक्षंदा जलील को जयपुर के डिग्गी पैलेस, दरबार हाल में जयपुर बुकमार्क के ऑपनिंग डे पर 5वें वाणी फाउंडेशन डिस्टिनगुइश ट्रांसलेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

यह अवॉर्ड पब्लिशिंग हाउस वाणी प्रकाशन ग्रुप और कला एवं मनोरंजन कंपनी टीमवर्क आर्ट्स प्राइविट लिमिटेड की ओर से प्रस्तुत किया गया था।

समारोह के मुख्य अतिथि भारत में नॉर्वे के राजदूत हेंस जेकॉब फ्राइडेनलेंड और अभिनेत्री, राजनेता और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने रक्षंदा जलील को अवॉर्ड से सम्मानित किया।

समारोह में बतौर अवॉर्ड जुरी नमिता गोखले, नीता गुप्ता, संदीप भुतोरिया भी मौजूद थे।

अवॉर्ड के तौर पर रक्षंदा को एक लाख रुपये की धनराशि और वाणी फाउंडेशन का सम्मान चिह्न दिया गया।

Created On :   23 Jan 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story