रामदेव का बड़ा बयान, राजनीतिक हालात ठीक नहीं, कौन होगा अगला PM कहना मुश्किल

रामदेव का बड़ा बयान, राजनीतिक हालात ठीक नहीं, कौन होगा अगला PM कहना मुश्किल
हाईलाइट
  • 2019 में कौन होगा देश का प्रधानमंत्री कहना मुश्किल- रामदेव बाबा
  • लोकसभा चुनाव को लेकर बाबा रामदेव ने जताई चिंता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव ने देश के हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की है। रामदेव बाबा ने कहा है कि देश की राजनीतिक स्थिति बहुत मुश्किल भरी होती जा रही है। ऐसे में ये कहना मुश्किल हो गया है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। रामदेव ने कहा, मैं राजनीति पर ध्यान नहीं दे रहा हूं, ना मैं किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध कर रहा हूं। मैं सिर्फ देश की मौजूदा स्थिति के बारे में अपनी बात रख रहा हूं। बाबा रामदेव के इस बयान ने बीजेपी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। 

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में बाबा रामदेव बीजेपी और पीएम मोदी के लिए जमकर प्रचार किया था। उनका कहना है कि 2014 में उन्होंने खुलकर नरेंद्र मोदी का इसलिए साथ दिया था क्योंकि तब संकट का समय था जो अब नहीं है, लेकिन इस बार रामदेव का बयान ठीक विपरीत आया है। बता दें कि तमिलनाडु के मुदरै में एक कार्यक्रम के बाद स्वामी रामदेव ने ये बयान दिया था। रामदेव ने हिंदू राष्ट्र और सांप्रदायिकता जैसे मुद्दों पर भी बीजेपी पर इशारों इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम एक सांप्रदायिक या हिंदू भारत नहीं बनाना चाहते। हम आध्यामिक भारत और विश्व बनाना चाहते हैं। खुद को राजनीति से परे बताते हुए रामदेव ने कहा कि वो जल्द ही हर जिले में मुफ्त योग शिविर लगाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि योग धार्मिक नहीं बल्कि वैज्ञानिक है।


 

Created On :   26 Dec 2018 2:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story