झाबुआ में रेलवे ब्रिज की रिटेनिंग वॉल गिरी, टला बड़ा रेल हादसा 

retaining wall fell on the railwaybridge in jhabua madhya pradesh
झाबुआ में रेलवे ब्रिज की रिटेनिंग वॉल गिरी, टला बड़ा रेल हादसा 
झाबुआ में रेलवे ब्रिज की रिटेनिंग वॉल गिरी, टला बड़ा रेल हादसा 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के झाबुआ में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। थांदला रोड और बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज की रिटेनिंग वॉल का एक हिस्सा ट्रैक पर गिर गया था। जिसकी सूचना ट्रैक मेन ने अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद एक्शन मोड में आए कर्मचारियों ने ट्रैक का काम शुरू कर दिया। 

 

 

बता दें कि झाबुआ जिले के थांदला रोड स्टेशन से तीन किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ब्रिज पर पटरी के नीचे की गिट्टी रोकने के लिए बनाई गई रिटेनिंग वॉल का एक बड़ा हिस्सा अचानक ट्रैक पर आ गिरा। ट्रैक मैन बलवंत के मुताबिक जब वह शाम के वक्त अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने गांव चैनपुरा जा रहा था। इसी बीच उसने रेलवे ब्रिज पर अप ट्रैक वाली रिटेनिंग वाल गिरी हुई देखी, जिससे पटरी के नीचे की गिट्टी खिसक गई थी। इसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी, जिसके बाद अप ट्रैक की सारी ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलवे की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची। रिटेनिंग वाल को फिर से ठीक करने के लिए क्रेन भी बुलाई गई। देर रात तक चले निर्माण कार्य के बाद ट्रेन के एक इंजन को ट्रैक पर से गुजारकर टेस्ट किया गया कि ट्रैक के नीचे की गिट्टी खिसक रही है या नहीं। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ की ट्रेनों को डाउन ट्रैक से ही निकाला गया। 

 

 


 

Created On :   2 July 2018 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story