यूपी: इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मूकदर्शक बने रहे लोग

यूपी: इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मूकदर्शक बने रहे लोग
हाईलाइट
  • घटना प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद की है।
  • उत्तर प्रदेश में रिटायर्ट दरोगा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।
  • दबंगों ने रिटायर्ड दरोगा की उस समय पिटाई की जब वह घर से सब्जी लेने जा रहा था।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रिटायर्ट दारोगा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद की है। दबंगों ने रिटायर्ड दारोगा की उस समय पिटाई की जब वह घर से सब्जी लेने जा रहा था। झुंड में लाठी-डंडे लेकर आए युवकों ने रिटार्यड दारोगा की बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटनास्थल के आस-पास काफी लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। केस दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद एक बार फिर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

Created On :   4 Sept 2018 8:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story