बाल गंगाधर तिलक के बचपन की इन कहानियां में ​छुपा है जिंदगी का सार

Revolutionary Hero Bal Gangadhar Tilak Childhood Story On His Death Anniversary
बाल गंगाधर तिलक के बचपन की इन कहानियां में ​छुपा है जिंदगी का सार
बाल गंगाधर तिलक के बचपन की इन कहानियां में ​छुपा है जिंदगी का सार
हाईलाइट
  • बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि आज
  • स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का दिया था नारा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कहते हैं कि पूत के ​पांव पालने में नजर आ जाते हैं। उसी आधार पर उसके व्यक्तित्व का निर्माण होता है। ऐसे कई महान लोग हैं, जिनके बचपन के किस्से जानकार आप उनकी महानता का अंदाजा लगा सकते हैं। उन्हीं में से एक हैं बाल गंगाधर तिलक। स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है जैसा नारा देने वाले क्रांतिकारी वीर बाल ​गंगाधर तिलक के बचपन की कहानियां बहुत दिलचस्प हैं। खासकर वह ​किस्सा जब उन्होंने अपने ही शिक्षक के सामने झुकने से मना कर दिया था। इन कहानियों से आप तिलक की निडरता का अंदाजा लगा सकते हैं। आज उनकी पुण्यति​थि पर जानते हैं उनके बारे में ऐसी ही कुछ बातें। 

Created On :   1 Aug 2019 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story