- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Robert Vadra says, when BJP faces any trouble,they rakes up my name
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल सौदे में नाम आने पर बोले वाड्रा- बीजेपी किसी मुद्दे पर घिरती है तो मुझे घसीट लाती है

हाईलाइट
- राफेल मुद्दे पर बीजेपी के आरोपों पर रॉबर्ट वाड्रा ने दिया जवाब
- वाड्रा बोले- जब भी बीजेपी किसी मुद्दे पर घिरती है तो मुझे घसीट लाती है
- बीजेपी का कहना है कि राफेल सौदे में वाड्रा को बिचौलिया बनाना चाहती थी यूपीए सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा ने राफेल सौदे में बीजेपी नेताओं द्वारा उनका नाम घसीटने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं की यह आदत हो गई है कि जब भी वे किसी मुद्दे पर घिरते हैं तो मुझे घसीट लाते हैं। वाड्रा ने कहा, 'शुरुआत में जब बीजेपी मेरे खिलाफ कोई बयान देती थी तो मुझे आश्चर्य होता था, लेकिन अब यह आम बात हो गई है। जब भी ये लोग मुश्किल में फंसते हैं, तो मुझे बीच में ले आते हैं। रुपए में गिरावट हो रही हो या तेल के दाम बढ़ रहे हो या फिर राफेल मुद्दा हो, जिसमें कि वो पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। इन सब के लिए केन्द्र सरकार रॉबर्ट वाड्रा को दोषी मानती है। ये समझ से परे है।'
वाड्रा ने कहा, 'केन्द्र सरकार ने सभी एजंसियों को मेरे पीछे लगा दिया है। वर्तमान सरकार और बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि मेरे खिलाफ पिछले चार सालों में किस तरह से निराधार राजनीतिक दुष्प्रचार किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि मुद्दों पर दूसरों को घसीटने की बजाय पीएम मोदी को 56 इंच की छाती के साथ राफेल डील के बारे में पूरे देश को सच बताना चाहिए।
गौरतलब है कि राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के आक्रामक तेवरों का जवाब देते हुए बीजेपी ने इस मामले में राबर्ट वाड्रा का नाम लिया था। बीजेपी का कहना है कि संजय भंडारी और राबर्ट वाड्रा की कंपनी को यूपीए सरकार बिचौलिये के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती थी। जब यह नहीं हो सका तो कांग्रेस इस डील को खत्म कर उसका बदला लेना चाहती है। बुधवार को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, '2016 में संजय भंडारी के यहां छापा पड़ा था। वे राबर्ड वाड्रा के बेहद करीबी मित्र हैं। इस छापे में भंडारी के यहां से राफेल सौदे के कागजात बरामद हुए थे। इतने खुफिया दस्तावेज वहां कैसे पहुंचे, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।'
बता दें कि राफेल पर यह नया विवाद फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री फ्रांस्वा ओलांदे के उस बयान के बाद उपजा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राफेल एयरक्राफ्ट बनाने के लिए अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी का नाम उन्हें भारत सरकार ने सुझाया था। उनके पास और कोई विकल्प नहीं था। इसीलिए डसाल्ट ने इसके बाद रिलायंस से राफेल को लेकर बातचीत शुरू की। ओलांदे के इस बयान के बाद फ्रांस सरकार ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि इस सौदे के लिए भारतीय कंपनी के चुनाव में उनकी कोई भूमिका नहीं रही है। इन बयानों के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर रिलायंस कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं बीजेपी भी इस मामले में गांधी परिवार पर लगातार निशाने साध रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील पर बोले डिप्टी एयर चीफ, कहा- मोदी सरकार का सौदा पूर्व के सौदे से ज्यादा बेहतर
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेठी: राफेल डील पर बोले राहुल गांधी, कहा- ये तो शुरुआत है, आगे और मजा आएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल : बीजेपी का पलटवार- वाड्रा की कंपनी को बिचौलिया बनाना चाहती थी कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील: फाइटर प्लेन खरीदी में जांच की मांग पर CVC के पास पहुंची कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: आरोप लगाता रहे विपक्ष, रद्द नहीं की जाएगी राफेल डील: अरुण जेटली