आरएसएस का ईसाई प्रेम जागा , मंच बनाने की तैयारी

Rss plans to launch christian outfit rashtriya isai manch
आरएसएस का ईसाई प्रेम जागा , मंच बनाने की तैयारी
आरएसएस का ईसाई प्रेम जागा , मंच बनाने की तैयारी
हाईलाइट
  • आरएसएस कर रहा अपने विस्तार की तैयारी।
  • ईसाई मंच बनाने की तैयारी में जुटा।
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तर्ज पर होगा गठित।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमेशा से कट्टर हिंदुत्व विचारधारा पर चलने के आरोप लगते है। अब आरएसएस अपने विस्तार की योजना बना रही है। आरएसएस की पूरे देश में शाखाएं लगती है, परंतु अब संघ हर धर्म को अपने साथ जोड़ने पर ध्यान दे रहा है। आरएसएस अब ईसाईयों के लिए मंच बनाने की तैयारी में जुटा है। यह मंच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तर्ज पर गठित किया जाएगा। 

भारत के क्रिश्चियन समुदाय के लिए आरएसएस करीब एक वर्ष से काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय ईसाई मंच के गठन को लेकर आरएसएस ने वर्ष 2016 में पादरियों से संपर्क किया था। हालांकि तब उस बातचीत का कोई हल नहीं निकला। इसके बाद साल 2017 में फिर इसकी कोशिशें तेज हुई। तब आगरा के एक परिवार ने नागपुर में संघ नेतृत्व से मुलाकात की थी। 

आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहम वैद्य ने कहा कि आरएसएस कोई संपर्क कार्यक्रम नहीं चलाता, परंतु संघ से जुड़ने की इच्छा रखने वालों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। वैद्य ने कहा, "वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से आरएसएस में ईसाई समुदाय के लोगों की जागरूकता बढ़ी है।"  

Created On :   3 Feb 2019 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story