कोर्ट ने दिया झटका: सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार लेना होगी अनुमति
- जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में काले हिरण के शिकार का मामला चल रहा है।
- विदेश की स्थायी स्वीकृति की अर्जी कोर्ट ने की खारिज।
- हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का लगा था आरोप।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सितारे एक बार फिर गर्दिश में जाते दिखाई दे रहे रहे हैं। कोर्ट ने उनकी उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विदेश जाने की स्थायी अनुमति मांगी थी। अब सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ेगी। बता दें कि जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में काले हिरण के शिकार का मामला चल रहा है। शुक्रवार को बहस के दौरान सलमान के वकील ने सीजेएम को एक प्रार्थना पत्र दिया था। पत्र में सलमान के विदेश यात्रा करने पर लगी रोक को खत्म कर उन्हें स्थाई रूप से स्वीकृति देने का निवेदन किया गया था। इस मामले में शुक्रवार को कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई थी। शनिवार को इस मामले में फिर सुनवाई हुई। कुछ समय तक चली दलीलों के बाद कोर्ट ने सलमान की अर्जी खारिज कर दी। इसका मतलब है कि सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ेगी। अब सलमान के वकील ने दूसरी अर्जी कोर्ट में दी है, जिसमें सलमान को 10 से 26 अगस्त तक आबूधाबी व माल्टा जाने के लिए इजाजत मांगी गई है। सलमान की इस अर्जी पर सुनवाई अभी बाकी है।
ये है पूरा मामला
सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान 1998 में सलमान खान जोधपुर में थे। आरोप है कि उन्होंने सहयोगी कलाकारों नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान के साथ संरक्षित काले हिरण का शिकार किया। सलमान को छोड़कर सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। सलमान को अदालत ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है, अभी वे ऊपरी अदालत से जमानत पर हैं।
Created On :   4 Aug 2018 4:17 PM IST