सांगे ने अमेरिकी राजदूत जस्टर से की मुलाकात

Sangay met US Ambassador Juster
सांगे ने अमेरिकी राजदूत जस्टर से की मुलाकात
सांगे ने अमेरिकी राजदूत जस्टर से की मुलाकात
हाईलाइट
  • सांगे ने अमेरिकी राजदूत जस्टर से की मुलाकात

धर्मशाला, 14 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के अध्यक्ष लोबसांग सांगे ने शनिवार को अमेरिकी राजदूत केनेथ इयान जस्टर से मुलाकात की। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास में एक घंटे की बैठक के बाद सांगे ने कहा, राजदूत जस्टर तिब्बत के लंबे समय से समर्थक रहे हैं और वह मेरे एक बेहतरीन मित्र भी हैं, जिन्हें मैं अपने हावर्ड के दिनों से ही जानता हूं।

सीटीए के बयान में कहा गया कि अध्यक्ष सांगे और जस्टर के बीच यह नौवीं बैठक थी।

दिल्ली में अपने दो दिवसीय ठहराव के दौरान, सांगे ने विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित तिब्बत मुद्दे पर एक बंद-दरवाजे की चर्चा में भाग लिया।

उन्होंने शाम को दो वर्चुअल पैनल चचोओं में भी भाग लिया।

सांगे शनिवार को अमेरिका रवाना होने वाले हैं।

एकेके/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story