शिवसेना का इशारा- बराबर नहीं, ज्यादा सीटें मिलीं तो ही होगा बीजेपी से गठबंधन

शिवसेना का इशारा- बराबर नहीं, ज्यादा सीटें मिलीं तो ही होगा बीजेपी से गठबंधन
शिवसेना का इशारा- बराबर नहीं, ज्यादा सीटें मिलीं तो ही होगा बीजेपी से गठबंधन
शिवसेना का इशारा- बराबर नहीं, ज्यादा सीटें मिलीं तो ही होगा बीजेपी से गठबंधन
हाईलाइट
  • बीजेपी-शिवसेना के महाराष्ट्र में बराबर सीटों पर लड़ने की खबर को संजय राउत ने नकारा
  • संजय राउत ने कहा- बराबर सीटों वाला प्रस्ताव नहीं मिला और न ही हम ऐसा प्रस्ताव मंजूर करेंगे
  • सांसद संजय राउत बोले- शिवसेना महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में थी और रहेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना की ओर से साफ इशारा कर दिया गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन तभी संभव है, जब उन्हें ज्यादा सीटें ऑफर की जाएं। सोमवार को मुंबई में हुई पार्टी मीटिंग के बाद शिवसेना के दिग्गज नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हमेशा से शिवसेना बड़े भाई की भूमिका में रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता भी है तो भी शिवसेना उसे मंजूर नहीं करेगी। संजय राउत ने यह बातें बीजेपी के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन तय होने और बराबर सीटों पर लड़ने की खबरों के जवाब में कही।

बीजेपी के साथ बराबर सीटों पर लड़ने की खबरों को खारिज करते हुए संजय राउत ने कहा, "हमें तो इस तरह की कोई सूचना नहीं है। आप (मीडिया) लोग ज्यादा जानते हैं। वैसे हमें अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। और अगर आता भी है तो हम यहां इसलिए नहीं बैठें कि ऐसे प्रस्तावों को स्वीकार करें। हम यह कह चुके हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में बड़े भाई के भूमिका में ही रहेगी।"

 


मीडियाकर्मियों को शिवसेना की बैठक में उठे मुद्दों के बारे में बताते हुए राउत ने कहा, "बैठक में वर्तमान के कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें राफेल और महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त क्षेत्र के मुद्दे अहम रहे। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर भी चर्चा हुई। इस पर उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर 8 लाख की सालाना आय वालों को मोदी सरकार गरीब मानती है और उन्हें आरक्षण दे रही है तो इतनी आय वालों को टैक्स में भी छूट देनी चाहिए।"

Created On :   28 Jan 2019 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story