‘ठुमके वाली’ कहने वाले बीजेपी सांसद को सपना चौधरी का करारा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी इन दिनों राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं। कांग्रेस के लिए प्रचार करने की इच्छा जाहिर करने के बाद बीजेपी के एक सांसद ने उन्हें ठुमकेवाली कहा था। उनके इस बयान पर सपना ने करारा जवाब दिया है। हालांकि सपना ने उनसे माफी मांगने को नहीं कहा है, लेकिन पलटवार करते हुए कहा, ऐसा कह कर उन्होंने अपनी मानसिकता दिखाई है।
What you say shows your mindset. I am an entertainer.I am focused on my work.He is a senior man,I don"t seek apology: Sapna Chaudhary after BJP MP Ashwini Chopra on Chaudhary supporting Congress said "Congress must decide what is more important to them, winning polls or "thumkas" pic.twitter.com/YKw6hwFa5I
— ANI (@ANI) June 26, 2018
सपना ने कहा, आप जो कहते हैं वो आपकी मानसिकता दिखाता है, मैं एक कलाकार हूं और मेरा ध्यान अपने काम पर है। वह एक सीनियर व्यक्ति हैं। मैं उनसे माफी की उम्मीद नहीं रखती हूं। इतना ही नहीं सपना ने ये भी कहा कि वो भी मेरे ठुमके देखते होंगे, इसलिए ऐसी टिप्पणी की। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। ऐसा कहकर उन्होंने मेरी तारीफ की है।
Thanks to @INCIndia Party .. pic.twitter.com/cHkzSJiZZg
— Sapna Choudhary (@ISapnachoudhary) June 22, 2018
दरअसल हाल ही में सपना चौधरी यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की खूब तारीफ की और कांग्रेस के लिए प्रचार करने की भी इच्छा जाहिर की। जिसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि सपना कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।
माननीय सोनिया गांधी जी से मुलाकात का मतलब पार्टी ज्वाइन करने या राजनितिक मतलब न निकाला जाए । यह एक सिस्टाचार भेंट थी इसका मतलब राजनीती से नही है। pic.twitter.com/RhLiVhVAXo
— Sapna Choudhary (@ISapnachoudhary) June 22, 2018
हालांकि सपना ने इसका भी जवाब दे दिया था कि, फिलहाल वो राजनीति में शामिल नहीं होंगी लेकिन अगर मौका मिला तो कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी।
Congress mein thumke lagane wale jo hain woh hi thumke lagayenge, yeh unko dekhna hai ki thumke lagane hain ya chunaav jeetna hai: Ashwini Kumar Chopra, BJP MP from Karnal when asked about Haryanvi singer and dancer Sapna Choudhary might campaign for Congress. (24.06.18) pic.twitter.com/LG1AyTCnw7
— ANI (@ANI) June 25, 2018
सपना के कांग्रेस में शामिल होने और प्रचार करने को लेकर करनाल से बीजेपी सांसद बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कहा था कि कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वो ही ठुमके लगाएंगे। ये उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या फिर चुनाव जीतना है।
Created On :   26 Jun 2018 10:07 AM IST