सिंधिया ने भाजपा नेतृत्व का आभार माना

Scindia thanked the BJP leadership
सिंधिया ने भाजपा नेतृत्व का आभार माना
सिंधिया ने भाजपा नेतृत्व का आभार माना

भोपाल, 19 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर निर्वाचित होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। सिंधिया ने यह आभार वीडियो संदेश के जरिए जताया।

राज्य से राज्यसभा के लिए तीन सदस्य निर्वाचित हुए हैं, इनमें दो भाजपा और एक कांग्रेस से हैं। निर्वाचित सदस्यों में से सिंधिया एक है। निर्वाचित होने के बाद सिंधिया ने अपना आभार संदेश एक वीडियो के जरिए दिया है। इसमें सिंधिया ने भाजपा के विधायकों सहित नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए अपना दायित्व पूरे सामथ्र्य से निभाऊंगा।

भोपाल न आने की वजह बताते हुए सिंधिया ने कहा, कोविड पॉजिटिव होने की वजह से आज आपके समक्ष उपस्थित नहीं हो पाया, लेकिन शीघ्र ही आपके बीच आऊंगा।

Created On :   19 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story