मप्र में गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिखने वालों की तलाश जारी

Search for those who write anti-national on Gandhis picture in MP continues
मप्र में गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिखने वालों की तलाश जारी
मप्र में गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिखने वालों की तलाश जारी

रीवा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश और दुनिया जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही थी, तभी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बापू की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिखे जाने की घटना सामने आई। कांग्रेस की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दूर रीवा जिले के लक्ष्मण बाग स्थित बापू भवन में महात्मा गांधी की एक आदमकद तस्वीर है, जिसपर राष्ट्रद्रोही लिखा नजर आया। गांधी जयंती के मौके पर कुछ लोग वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जिन्होंने बापू के लिए इस अपमानजनक शब्द को वहां तस्वीर पर देखा।

बिछिया थाने की प्रभारी शशि धुर्वे ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, गांधी की तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही लिखे जाने के मामले पर कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मांगू ने शिकायत दर्ज की थी, जिस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लिखावट से ऐसा लग रहा है कि तस्वीर पर राष्ट्रद्रोही कुछ समय पहले ही लिखा गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

Created On :   4 Oct 2019 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story